Call Now: +91 9891323055, 9116354599 Email id: ajay.vash182017@gmail.com
About Doctor

Dr. Ajay vashishtha

14

Years of
Experience

शेखावटी क्षेत्र राजस्थान का बहुत जाना माना क्षेत्र है व इसमे सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले को शामिल किया जाता है। ये क्षेत्र विशेषकर सीकर, शिक्षा में बहुत अग्रणीय स्थान रखता है। शेखावाटी में बहुत अच्छी चिकित्सीय सुविधाएं भी उपलब्ध है जिसमे सुपर स्पेशिएलिटी सुविधाएं भी शामिल है, लेकिन अभी भी मानशिक तनाव व नशामुक्ति के क्षेत्र में उत्तम सुविधाओं का अभाव है।मानशिक रोगों के बारे में जागरुकता के अभाव के कारण बहुत से लोग अपने सामान्य सामाजिक जीवन जीने में सक्षम नही है, क्योंकि उन्हें पता ही नही है की ये किसी मानशिक रोग की वजह से हो सकता है, जिसका उचित इलाज उन्हें वापिस समाज की मुख्य धारा में शामिल कर सकता है।

Dr. डॉ. अजय वशिष्ठ शेखावाटी के सर्वश्रेष्ठ मनोचिकित्सक व नशामुक्ति विशेषज्ञ में से एक है। डॉ. वशिष्ठ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीकर जिले के एक छोटे से गांव से की थी उसके बाद एम बी बी एस बीकानेर से करने के बाद मनोचिकित्सा में ऊच्च शिक्षा के लिए देश के सर्वोच्च 2 संस्थान में से एक मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली में मैरिट से प्रवेश लिया। डॉ. वशिष्ठ ने 2010 से 2016 तक मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज व गोबिंद बल्लभ पंत अस्पताल, नई दिल्ली मे मनोचिकित्सा के विभिन्न क्लिनिक में काम किया। जिन क्षेत्रों में उन्होंने विशेषज्ञता हासिल की वो है-